सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि 26 जनवरी को दिल्ली में कौन आयेगा और कौन नहीं इसका फैसला दिल्ली पुलिस को करना है। बुधवार को हालांकि सुप्रीम कोर्ट फिर मामले में सुनवाई करेगा। इस बीच, किसानों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को अपनी जीत बताया है। वहीं, किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू ने दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट का ट्रैक्टर रैली के मामले में दखल न देना किसानों की जीत है। उन्होंने कहा कि पुलिस व केंद्र सरकार इस मसले पर किसानों से बात करे, हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी रैली निकालेंगे। हम अपनी रैली से गणतंत्र दिवस की परेड को परेशान नहीं करेंगे, हम अलग इलाके में अपनी रैली निकालेंगे। अगर पुलिस रोकती है, तो हम फिर भी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।
कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो माह से चल रहे आंदोलन के बीच सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रधान गुरनाम सिंह चढ़ूनी को सस्पेंड कर दिया है। इस मसले पर संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि वो गुरनाम चढ़ूनी द्वारा बुलाई गई बैठक से संबंध नहीं रखता है। साथ ही इस मसले पर आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट आने पर ही अंतिम फैसला होगा।