टीम इंडिया के साथ सिडनी जाएंगे रोहित समेत 5 खिलाड़ी, नियम तोड़ने पर हुए थे आइसोलेट ।।
स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के साथ सिडनी जाएंगे रोहित समेत 5 खिलाड़ी, नियम तोड़ने पर हुए थे आइसोलेट ।।

72 Views

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए कल सिडनी रवाना होगी. टीम इंडिया के साथ वे पांच खिलाड़ी भी जाएंगे, जिन्हें Covid 19 बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोड़ने पर आइसोलेट किया गया था. पांच भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ शामिल थे, जो मेलबर्न में न्यू ईयर के दिन एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते दिखाई दिए । टीम इंडिया के सूत्रों ने कहा कि वे एक साथ यात्रा करने जा रहे हैं और इसमें किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं है. भारतीय खिलाड़ियों पर फिजूल के आरोप लगाए गए हैं. पूरी टीम 2 महीने से कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रही है । सूत्रों ने कहा कि टीम इंडिया के कई सदस्य एक साथ यात्रा कर रहे हैं और 5 खिलाड़ियों के अलग से यात्रा करने पर कोई बात भी नहीं हुई. बता दें कि मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों के खाना खाने को लेकर जमकर विवाद हो रहा है । ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ मेलबर्न में न्यू ईयर के दिन एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते दिखाई दिए. कहा जा रहा है कि रेस्टोरेंट के अंदर जाना सीए के बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन है । रोहित के अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे. फिर इन 5 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया.  इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और BCCI ने बयान जारी कर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट को बकवास बताया और कहा कि भारतीय क्रिकेटरों ने किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *