टीईटी के अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखा सरकारी बस से फ्री घर जा सकेंगे
पेपर लीक होने के कारण स्थगित हुई यूपी टीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिये थोड़ी राहत भरी खबर है। यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि परीक्षा में शामिल होने के लिये परीक्षा केंद्र आये अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखा कर सरकारी बसों से अपने गंतव्य तक फ्री में जा सकते हैं। इस परीक्षा में करीब 21 लाख छात्र छात्राऔओं के सम्मिलित होने का अनुमान है। अब इस परीक्षा को अगले माह आयोजित कराने की बात कही है। वहीं अब तक करीब उन्नीस लोग इस कांड में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
वहीं पेपर लीक होने के मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। ये पेपर व्हाट्सऐप पर लीक किया गया था। प्रशांत कुमार ने बताया कि गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में व्हाट्सएप ग्रुप पर एग्जाम का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।