झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिये, सोशल मीडिया पर कृषि कानून वापसी पर चारों तरफ इसी स्लोगन की भरमार है। किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं, मिठाई बांटने व गले मिलकर एकदूसरे को बधाई देने का सिलसिला चल निकला है। गढ़ गंगा स्नान के लिये जा रहे अथवा उधर से आ रहे किसानों के अलावा महिलाएं भी बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से उनके घर वाले घर से बाहर थे, अब ये काले कृषि कानून वापस होने के बाद कम से कम घर में तो रहेंगे। उधर, पीएम मोदी द्वारा यह कहे जाने पर कि वह देशवासियों से माफी मांगते हैं, नेक नीयत से बने इस कानून को वह लागू नहीं कर पाये इस पर भी तीखी प्रतिक्रिया किसानों के दिखने में आई है। उनका कहना है कि कानून वापस लिये लेकिन अब इतने समय बाद क्यों, क्या चुनाव में हार का डर सता रहा है। किसान आगामी विधानसभा चुनाव में यह दिखा भी देगा।
134 Views