उत्तर प्रदेश

जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना ही अधिक बलवान-अखिलेश यादव

Spread the love
230 Views

यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर आज मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जनता से अपील करते हुए मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपनी रैली की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें, नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें!” 

यूपी के चौथे चरण के आज हो रहे मतदान में दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा व सपा गठबंधन ने अपनी सारी ताकत झोक रखी है। ताबड़तोड़ रैलियों के बाद अब सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम व चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ मैदान में उतरे हुए हैं।

आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 2.12 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *