राजनीतिज्ञों की हत्या नहीं रूक रही-महबूबा
पिछले पंद्रह दिन में यह तीसरी बड़ी हत्या
अपनी पार्टी के नेता थे गुलाम हसन लोन
जम्मू। कश्मीर के कुलगाम में आज आतंकियों ने अपनी ही पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या कर दी। लोन पर देवसर में आतंकियों ने गोली मारी। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लोन चार महीने पहले पीडीपी से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी में शामिल हुए थे।
पिछले करीब 15 दिन में इस तरह की तीसरी घटना को आतंकियों ने अंजाम दिया है। गत 17 अगस्त को कुलगाम के ब्रजलू जागीर इलाके में आतंकियों ने भाजपा नेता जावेद अहमद डार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले नौ अगस्त को कुलगाम के भाजपा की किसान जिला इकाई के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार की हत्या कर दी गई थी। गुलाम हसन लोन की हत्या की राजनीतिक दलों ने निंदा की है। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दुर्भाग्य से कश्मीर में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है। अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की घोर निंदा करते हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.