जब विमान में लोगों को लगाना पड़ा धक्का
BREAKING खास खबर देश-विदेश

जब विमान में लोगों को लगाना पड़ा धक्का

Spread the love
124 Views

दो पहिए अथवा चार पहिए वाहनों को धक्का लगाते हुए प्राय सभी ने देखा होगा लेकिन विमान को भी धक्का लगाना पड़े संभवत ऐसा पहली बार देखने में आया है। नेपाल के बाजुरा विमानस्थल का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तारा एयरलाइन्स के विमान को लोग मिलकर धक्का लगाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, यह विमान बाजुरा विमानस्थल पर सुरक्षित उतर तो गया लेकिन जैसे ही वह रनवे से टैक्सी वे की तरफ जा रहा था कि अचानक विमान के लैंडिंग गियर का एक टायर फट गया। जिस कारण रनवे अवरूद्ध हो गया। इस कारण जब तक विमान को पार्किंग वे तक नहीं पहुंचाया जाता तब तक कोई भी दूसरा विमान अवतरण नहीं कर सकता था।

इसी बीच, दूसरा विमान बाजुरा विमानस्थल पर लैंडिंग करने की परमिशन मांग रहा था, लेकिन रनवे अवरुद्ध होने की वजह से एटीसी बाजुरा उसे लैंडिंग की इजाजत नहीं दे रहा था। छोटा विमान और फ्यूल कम होने के कारण बहुत अधिक देर तक दूसरे विमान को आसमान में होल्ड नहीं किया जा सकता था। लिहाजा ऐसी परिस्थिति में इस विमान को धक्का देकर रनवे से अलग करने का अन्य कोई विकल्प नहीं बचा था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *