जनता, योगी सरकार के झूठे वादों से तंग आ चुकी-योगेश
111 Views
- हस्तिनापुर से विधायक रह चुके हैं योगेश वर्मा
- बसपा से निष्कासित होने के बाद भी रिकार्ड मत किये थे हासिल
- मेरठ से मेयर हैं उनकी पत्नी सुनीता वर्मा
मेरठ हस्तिनापुर से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता झूठे वादों से परेशान आ चुकी है, लोगों ने अब भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
विस्तार से यह देखिये-