चांदनी चौक पर रातों रात प्रकट हो गया हनुमान मंदिर, राजनीति पर फिर से लगी धार
BREAKING

चांदनी चौक पर रातों रात प्रकट हो गया हनुमान मंदिर, राजनीति पर फिर से लगी धार

Spread the love
133 Views

 

दिल्ली।  यहां चांदनी चौक पर रातोंरात हनुमान मंदिर प्रकट हो गया। सवाल किया जा रहा है कि रातो रात यह मंदिर यहां कैसे स्थापित हो गया लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं है। अलबत्ता आप व भाजपा नेताओं में मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने की होड़ लग गई है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि  अतिक्रमण हटाने के दौरान हनुमान मंदिर को जब हटाया गया था तब इस पर जमकर राजनीति हुई थी।  अब मंदिर के फिर से बनने पर भी राजनीति चमकाई जा रही है। आम लोगों के साथ-साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश भी मत्था टेकने पहुंचे।  दावा किया गया कि मंदिर पीडब्ल्यूडी के प्लान के हिसाब से बिल्कुल सही जगह पर है।

मंदिर में हनुमान जी की वही पुरानी मूर्ति
करीब डेढ़ महीने पहले कोर्ट के आदेश पर चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर को हटा दिया गया था. अतिक्रमण हटाने के नाम पर मंदिर को रातों-रात हटाया गया तो भक्ति के नाम पर रातों-रात फिर से मंदिर खड़ा कर दिया गया. बस फर्क ये है कि इस बार मंदिर की दीवार ईंट-पत्थर की नहीं बल्कि स्टील की है. मंदिर के अंदर हनुमान जी की वही पुरानी मूर्ति स्थापित कर पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *