गुरुग्राम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही 8 साल के बच्चे की किडनैपिंग की गुत्थी को सुलझाते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया. इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बच्चे के पिता को फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को पलवल के बंद पड़े सरकारी अस्पताल के खंडहर में छुपाकर रखा था.बच्चे के अपहरण की यह घटना बीते 16 दिसंबर की शाम उल्लावास गांव में हुई थी. चौथी क्लास में पढ़ने वाला मासूम अपने घर के बाहर ही खेल रहा था. काफी देर तक बच्चा जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आस-पड़ोस और गांव भर में उसे ढूंढना शुरू किया. लेकिन बच्चे का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. फिर इसकी सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए 24 घंटे के अंदर ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर 8 साल के मासूम को सकुशल बरामद कर लिया । गुरुग्राम के एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पीड़ित परिवार के सामने वाले घर में वो किराये के मकान में रह कर ऑटो चलाने का नाटक कर बच्चे पर लंबे समय से नजर रख रहे थे.क्योंकि तीन बहनों का अकेला भाई होने के कारण वो बच्चे के अपहरण पर अच्छी फिरौती मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे ।।
91 Views