गुजरात में बन रहा बंगाल जीतने का मॉडल, बीजेपी-संघ की तीन दिवसीय बैठक ।।
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

गुजरात में बन रहा बंगाल जीतने का मॉडल, बीजेपी-संघ की तीन दिवसीय बैठक ।।

79 Views

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गुजरात के अहमदाबाद में महत्वपूर्ण समन्वय बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है. इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत से लेकर आरएसएस के सभी 36 आनुषंगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे. संघ की इस तीन दिवसीय बैठक में बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति से लेकर कृषि कानूनों, किसान आंदोलन और राम मंदिर के निर्माण के एजेंडे पर चर्चा होनी है । आरएसएस की तीन दिवसीय इस बैठक में शामिल होने के लिए सोमवार को ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा अहमदाबाद पहुंच गए. नड्डा एयरपोर्ट से सीधा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां गुजरात बीजेपी अध्यक्ष के साथ राज्य के मुख्यमंत्री और डेप्टी सीएम और प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की. AAP की एंट्री और AIMIM के बीटीपी के साथ गंठबधन के बाद चुनाव लड़ने के फैसले के बाद दिलचस्प हुए निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. वहीं गुजरात बीजेपी के संगठन के लोगों के साथ भी जेपी नड्डा बातचीत हुई जिस में बंगाल चुनाव के लिए गुजरात से जाने वाले नेताओं के नाम को लेकर भी चर्चा होने की बात सामने आई है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *