कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे इस आश्वासन पर लक्ष्मीनगर बाजार आज से खुला
गाइड लाइन के पालन के आश्वासन पर मिली इजाजत
पांच जुलाई तक के लिये बंद किये गये थे बाजार
भीड़ बढ़ने से संक्रमण का बढ़ गया था खतरा
नई दिल्ली। कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने की शर्त पर आज दिल्ली के लक्ष्मीनगर व आसपार के बाजार खोलने की इजाजत दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दे दी है। इसके साथ ही बाजार आज खुल गये हैं, लोगों को खरीदारी करते हुए भी देखा गया। दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही तेजी को देखते हुए इन बाजारों को पांच जुलाई रात दस बजे तक के लिये बंद करा दिया गया था। आरोप था कि बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
इन सब के चलते पिछले तकरीबन तीन दिनों तक मार्केट बंद रहे। व्यापारियों के संगठन की प्रशासन से मुलाकात के बाद मार्केट में कोरोना नियमों का पालन करवाने को लेकर आशवस्त किया जिस के बाद जिला प्रशासन ने मार्केट खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, शुक्रवार को सीटीआई (चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) के चेयरमैन बृजेश गोयल के नेतृत्व में लक्ष्मी नगर मार्केट के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पूर्वी दिल्ली की डीएम सोनिका सिंह से मिला और उनसे मार्केट को खुलवाने की अपील की गई थी।