केजरीवाल सरकार ने बनाई तमिल अकादमी, भाषा-संस्कृति को बढ़ावा देना है मकसद ।।
दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग ने तमिल भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तमिल अकादमी की स्थापना कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. एमसीडी के पूर्व पार्षद और दिल्ली तमिल संगम के सदस्य एन राजा को अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नवस्थापित अकादमी का जल्द ही एक ऑफिस भी खोला जाएगा । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध महानगर है. यहां देश के सभी हिस्सों के लोग रहते और काम करते हैं. यही सांस्कृतिक विविधता दिल्ली की जीवंत और महानगरीय संस्कृति बनाती है. दिल्ली में रहने वाली तमिलनाडु की बड़ी आबादी के लिए हम एक मंच पेश करना चाहते हैं । सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों को भी तमिलनाडु की कला-संस्कृति का लाभ मिलेगा. सिसोदिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि अकादमी के प्रथम उपाध्यक्ष एन राजा जैसे प्रमुख लोगों ने इस अकादमी की स्थापना में भरपूर सहयोग दिया है. मालूम हो कि कि मनीष सिसोदिया के पास कला, संस्कृति और भाषा विभाग का कार्यभार भी है ।।