किसान आंदोलन-सिंधु बार्डर पर पत्थरबाजी, किसानों के टेंट फाड़े, तनाव
BREAKING दिल्ली-एनसीआर

किसान आंदोलन-सिंधु बार्डर पर पत्थरबाजी, किसानों के टेंट फाड़े, तनाव

80 Views

 

दिल्ली। सिंधु बार्डर पर तनाव के हालात हो गये हैं। करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की बैरीकेड को पार कर पहुंचे स्थानीय लोगों व किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। दोनों ओर से पथराव व लाठियां बरसाई गई। किसानों के टेंट को फाड़ दिया गया। इन लोगों का कहना है कि इस धरने के कारण उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही तिंरगे का अपमान वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक दौरान एक तलवार से हमला होने के कारण अलीपुर एसएचओ घायल हो गये हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उधर, मुजफ्फरनगर में बुलाई गई महापंचायत में उम्मीद से कहीं अधिक भीड़ जुटने से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं। रालोद नेता जयंत चौधरी समेत क्षेत्र के विपक्षी विधायक वहां पहुंच गये हैं। सिंधु बार्डर पर कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए धरनारत हैं। 26 जनवरी को दिल्ली में हुए हिंसा के बाद हालात बदल गये हैं। आज दोपहर एकाएक ही सौ डेढ़ सौ लोग वहां नारेबाजी करते हुए पहुंचे औऱ किसानों को धरना स्थल से चले जाने को कहा। इसे लेकर वहां दोनों पक्षों में पहले तीखी नोकझोक फिर लाठियां चलने लगी। पथराव भी हुआ। यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। इस बीच, तलवार के हमले से एसएचओ घायल हो गये। पुलिस ने युवक को पकड़ कर अधमरा कर दिया है। पुलिस उसे गाड़ी में डाल कर ले गयी है। यहां किसानों की तरफ से बड़ा सवाल खड़ा किया जा रहा है कि जब बैरीकेड कर किसी को भी धरना स्थल तक आने नहीं दिया जा रहा है तो ये प्रदर्शनकारी किस तरह वहां आ गये। न सिर्फ आ गये बल्कि अराजकता भी फैलाई। उनका आरोप है कि यह सब पुलिस के संरक्षण में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *