किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर नोएडा में डॉक्टर समेत दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज ।।
मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर नोएडा में डॉक्टर समेत दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज ।।

Spread the love
117 Views

– आठ लाख रुपये में तय हुआ सौदा

-पहले भी नोएडा में मामला सामने आया

इस तरह हुई धोखाधड़ी 

 

बता दे की नोएडा में किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर एक मरीज के भाई से कथित रूप से आठ लाख रुपए ठगने को लेकर पुलिस ने एक डॉक्टर सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है , अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना सेक्टर 20 में अहमद खान ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि वर्ष 2019 में अहमद खान के भाई सफीक अहमद की किडनी  खराब हो गई थी. उन्होंने बताया कि सफीक का उपचार गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. वहां पर डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद मरीज के परिजनों से कहा कि उनके गुर्दा का प्रतिरोपण करना होगा. उन्होंने बताया कि उसके बाद शफीक के परिजन ने उन्हें एम्स में भर्ती कराया. एम्स के डॉक्टरों ने भी गुर्दा प्रतिरोपण की बात कही । रणविजय सिंह के हवाले से बताया कि अहमद खान किडनी ट्रांसप्लाट के लिए लोगों से से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच उनके पड़ोस में रहने वाले अब्दुल गफ्फार नाम के व्यक्ति ने उनसे कहा कि नोएडा के सेक्टर-19 में रहने वाले दिल्ली के एक बड़े सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर बुलंद अख्तर किडनी का इंतजाम करा देंगे , अहमद खान ने नगद व बैंक अकाउंट के माध्यम से अब्दुल गफार तथा डॉक्टर बुलंद अख्तर को आठ लाख रुपए दिये. उन्होंने बताया कि दोनों ने किडनी की व्यवस्था नहीं करवाई और 15 जनवरी को अहमद खान के भाई सफीक अहमद की मौत हो गई गौरतलब है कि इससे पहले भी नोएडा में अवैध रूप से गुर्दा प्रतिरोपण के कई मामले सामने में चुके हैं. हाल ही में थाना फेज-3 पुलिस ने बांग्लादेश से लोगों को भारत में लाकर अवैध रूप से गुर्दा प्रतिरोपण कराने का खुलासा किया था. इस मामले में भी बांग्लादेश तथा बिहार के कुछ लोग गिरफ्तार हुए थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *