कहां हैं पुलिस सदैव तत्पर, छेड़छाड़ में भी कार्रवाई नहीं-पूनम पंडित
मेरठ। किसान आंदोलन के दौरान अपनी सीधी बात नो बकवास जैसी तेजतर्रार कार्यशैली के चलते चर्चा में आई पूनम पंड़ित आज एक बार फिर से चर्चा में आ गई। इस बार चर्चा का कारण मेरठ में एक युवक द्वारा की गई छेड़छाड़ , उस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करना, एसएसपी से मिलने की कोशिश करने पर 90 दिन का पाठ पढ़ाये जाना बना। पूनम पंडित पुलिस कप्तान से मिलने आई थी लेकिन पीआरओ ने कह दिया कि एफआईआर दर्ज होने के 90 दिन बाद ही कार्यवाही न होने की कोई शिकायत की सकती है। पूनम का कहना है कि पुलिस सदैव तैयार कहा जाता है लेकिन यदि हर आम आदमी को तीन घंटे इंतजार करने के लिये कहा जायेगा तो क्या होगा।
( यह भी देखिये https://www.youtube.com/watch?v=7OMyExOltqo )