उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट ।।
उत्तर प्रदेश खास खबर

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट ।।

70 Views

देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी (Snowfall) से मैदानी इलाकों में शीत लहर (Cold wave) का असर दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों के तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के राज्यों में भी ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को कहा कि उत्तर भारत में शीत लहर (Cold Wave) के साथ इस बार भीषण ठंड (winter) पड़ सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिसंबर से फरवरी तक उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि उत्तर भारत (North India) में अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में रात का तापमान ( (Temperature) सामान्य से कम रह सकता है. जबकि दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल नवंबर में पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के महीने में इस बार औसतन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा है. दिल्ली में नवंबर के महीने का औसत न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस तक होता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *