उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्‍नी पर चलाई गोली, पति का नि‍शाना चूका, पड़ोस के बच्‍चे की गर्दन में घुसी गोली ।।
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्‍नी पर चलाई गोली, पति का नि‍शाना चूका, पड़ोस के बच्‍चे की गर्दन में घुसी गोली ।।

127 Views

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पति‍-पत्नी के आपसी विवाद में पति द्वारा चलाई गई गोली पड़ोस की छत पर अपनी मां के साथ बैठे 7 साल के बेटे को जा लगी. बच्चे की इलाज के दौरान मौत और मां के भी घायल होने की सूचना म‍िलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.घटनाक्रम के अनुसार, जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन की हिमगिरि कालोनी में रहने वाले खूब सिंह का अपनी पत्नी ममता से घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि खूब सिंह, अपनी पत्नी को जान से मारने के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर छत पर पहुंच गया । खूब सिंह ने जैसे ही पत्नी ममता पर गोली चलाई वह तो बच गई लेकिन घर के सामने वाली छत पर अपनी मां के साथ पढ़ रहे 7 साल के पुनीत की गर्दन में गोली जा लगी. साथ ही मां रचना भी घायल हो गई.गोली की आवाज के साथ चीख पुकार सुनकर आसपास के निवासी भी इकठ्ठा हो गए और मां-बेटे दोनों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए तुरंत ले गये जहां इलाज के दौरान बच्‍चे पुनीत की मौत हो गई. मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है. मृतक बच्चे के पिता रिंकू का आरोप है कि पड़ोसी खूब सिंह हम लोगों से रंजिश रखते हैं. पहले भी बंदूक निकाल कर दिखा चुके हैं । इनका भाई भी अवैध तमंचा निकाल कर घूमता है. आज मेरे बच्चे को गोली लगी जि‍समें बच्‍चे की मौत हो गई । उसी परिवार के बीच रहने वाली की एक अन्य महिला ने बताया कि सामने वाले घर में कोई झगड़ा हो रहा था. इधर बच्‍चा अपनी मम्मी के साथ छत पर ट्यूशन का काम कर रहा था. अचानक उसे गोली लगी और उसकी मम्मी को भी चोट आई है. बच्‍चे की गर्दन में गोली लगी है.घटनास्थल पर पहुंचे मुरादाबाद एसपी सिटी अमित आनंद ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन में गोली चलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. गोली पति‍-पत्नी के आपस के विवाद में चली थी जो सामने मकान में छत पर एक बच्चे को जा लगी. इस वजह से बच्चे की मौत हो गई जबकि मां घायल है जिनका उपचार चल रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *