उत्तर प्रदेश के देवरिया में दुल्हन बन चुकी प्रेमिका को लेने पहुंचा प्रेमी, पति और ससुराल वालों ने पीटकर की हत्या ।।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बनकटा पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है. घटना बनकटा थाना क्षेत्र के नोनार पांडेय ग़ांव की बुधवार रात की है । दोनों में वर्षों से प्रेम सम्बन्ध था. दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन 8 दिसम्बर को लड़की के घरवालों ने लड़की की शादी दूसरे लड़के विकास पांडेय से करवा दी थी ।गौरतलब है कि बिहार के सिवान जिले के थाना दरौली के डरैली मठिया गांव की काजल की शादी 8 दिसम्बर को देवरिया के बनकटा थाना के नोनार पांडेय ग़ांव के विकास पाण्डेय से हुई थी । बुधवार 23 दिसम्बर की देर रात काजल का प्रेमी पंकज मिश्रा अपने साथियों के साथ प्रेमिका के बुलाने पर उसके ससुराल पहुंच गया. लड़की की रजामंदी से उसको अपने साथ ले जाने लगा जिस पर उसके पति विकास पांडेय और ससुर जितेंद्र पांडेय ने विरोध जताया ।।