उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शादी से इनकार किया तो दबंग देने लगा धमकी, परेशान लड़की ने खुद को लगा ली आग, मौत ।।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दबंग द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर लड़की ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. लड़की को गंभीर रूप से जली अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था. लखनऊ में आज उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गई. इस मामले में मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है । अमेठी के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के गांव जियापुर में 20 नवंबर को शहनूर बानो ने अपने घर में ही पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी. परिजनों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया था. आज सुबह उपचार के दौरान शहनूर की मौत हो गयी। बेटी की मौत से परिजनों में आक्रोश है. इस मामले में मृतका के भाई मुजीब अहमद ने जियापुर के ही रहने वाले चार युवकों के खिलाफ शिकायत की है । मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि जियापुर का रहने वाला जसीम उसकी बहन पर शादी का दबाव बना रहा था. जब बहन से शादी करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी द्वारा उसे धमकी दी जाने लगी. जसीम के साथ उसके तीन दोस्त भी उसकी बहन को परेशान करते थे. इसी कारण से शहनूर ने कमरे में खुद को बंद किया और पेट्रोल डालकर आग लगा ली ।।