उत्तराखंड त्रासदी- 93 श्रमिक अभी लापता, परिजनों को मिलेंगे 20-20 लाख रुपये
देहरादून। चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी में लापता हुए लोगों की तलाश जारी है। इसके लिये सभी मुमकिन उपाय किये जा रहे हैं । इस हादसे में अभी दो सौ लोग लापता बताये जा रहे हैं। वहीं एनटीपीसी की परियोजना में काम कर रहे 93 श्रमिक लापता हैं। सरकार ने इन लोगों के परिजनों को 20 20 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की बात कही है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 29 शव बरामद किये जा चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
इस बीच, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि एनटीपीसी की परियोजना में काम कर रहे 93 श्रमिक लापता हैं। लगता है कि वे लोग बचे नहीं हैं। 49 लोग अभी भी सुरंग में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए श्रमिकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये दिये जाने हैं।