उठा कर रास्ते में दीवार, कहती है आ करें बात- अखिलेश ने कंसा तंज
लखनऊ। किसान आंदोलन को रोकने के लिये दिल्ली सीमा पर जिस तरह की बैरीकेडिंग व रोकथाम के भारी भरकम इंतजाम किये गये हैं उसने विपक्ष को भाजपा सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया है। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के बाद अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हमलावर हुए हैं। अखिलेश काफी समय से किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर निशान साध चुके हैं।
केंद्र सरकार पर शायराना निशाना
अब अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ”सियासत तू है कमाल, उठाके रास्ते में दीवार, बिछाकर कँटीले तार, कहती है आ करें बात”