भाजपा विधायक आये आर्यन खान के समर्थन में
ट्वीट कर भगवान से की जमानत की प्रार्थना
सोशल मीडिया पर इसके बाद राम कदम बने निशाना
खान से मोटा चंदा लेने के बाद इतना तो बनता है
नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख के बेटे आर्यन को आज जमानत मिलेगी अथवा नहीं, इसे लेकर अभी बस कयास ही लगाये जा रहे हैं लेकिन इस बीच भाजपा नेता व विधायक राम कदम ने कहा है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि आज आर्यन खान को जमानत मिल जाये। उन्होंने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति विशेष के विरोध की लड़ाई नहीं बल्कि समूचे मानव जाति की ड्रग्स विरोधी जंग है। इस बयान के बाद भाजपा विधायक राम कदम भी विवाद में आ गये हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि राम कदम के चुनाव में शाहरूख खान ने खासा पैसा दिया था, ऐसे में राजनीतिक संरक्षण देना व यह प्रार्थना करना तो बनता ही है।
प्रार्थना आहे की आज #आर्यनखान ला जामीन मिळावा. संविधान अन कायद्या प्रमाणे जामीन मिळणे हा एक मूलभूत अधिकार आहे ही लढाई कोणा एक व्यक्ति विशेषच्या विरोधातील लड़ाई नाहीं अखंड मानव जातीची #ड्रग्स विरोधी लढाई आहे. अपेक्षा होती #महाराष्ट्रसरकार निदान ह्या खतरनाक ड्रग्स प्रकरणात
— Ram Kadam ( modi ka parivar ) (@ramkadam) October 20, 2021
उन्होंने आगे कहा, ”खैर बदले हुए भारत का एक संदेश तो जरूर सब दूर गया की कानून के सामने कोई आमिर गरीब, नेता, अभिनेता नहीं होता। सभी समान हैं। भविष्य में आर्यन जिस पर ड्रग्स का कलंक उनके बदनामी का कारण बना वह स्वयं इसके खिलाफ जंग में खड़े हो सकते हैं। बता दें कि आर्यन खान पिछले 17 दिन से आर्थर जेल में बंद हैं। एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापा मारकर आर्यन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था। आर्यन से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है लेकिन एनसीबी का दावा है कि उसके तार ड्रग्स माफिया से जुड़े हैं।