आईआईएमटी के छात्र सचिन यादव के हत्याभियुक्तों पर लगेगी गैंगस्टर
- आईआईएमटी के छात्र सचिन यादव ने दम तोड़ा
- आईआईएमटी में अक्सर हो रही है गोलीबाजी
- छात्रों के गुट लगातार कर रहे हैं गुडागर्दी
- कालेज प्रबंधन गुंडई रोकने में पूर्णत विफल
- 16 जून को एलएलबी के छात्र सचिन को मारी गयी थी गोली
- गोली सोमवार की सुबह सचिन ने लंबे संघर्ष के बाद दम तोड़ा
- भाजपा नेता बासित अली का भतीजा पकड़ से दूर
करीब चार दिन तक जीवन के लिये संघर्ष करने के बाद मेरठ आईआईएमटी के एलएलबी के छात्र सचिन यादव ने आखिरकार सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। कालेज के ही त्यागी गुट ने सिर से सटा कर गोली मारी थी। एक शिक्षिका के स्थानान्तरण के मुद्दे पर त्यागी व यादव गुट आमने सामने आ गये थे। इस विवाद में सचिन यादव को कुछ इस तरह से गोली मारी गयी थी कि उसकी तुंरत ही मौत हो जाये। पहले सचिन को न्यूटिमा से आनंद रफैर कर दिया गया था जहां से उसे लोकप्रिय अस्पताल भेज दिया गया था।
(विस्तार से देखिये
सचिन यादव को 16 जून को गोली मारी गयी थी। इस हत्याकांड में मुख्य आऱोपित भाजपा नेता बासित अली के भतीजे कादिर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है। अब तक जतिन त्यागी, कासिम, कसब ईशान, सत्यम, जुगल, माधव को गिरफ्तार किया जा चुका है। कादिर बढ़ड़ा, कुलदीप और शिवांग अभी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर हैं। सचिन यादव वेदव्यासपुरी निवाली जय भगवान का बेटा था। आज सुबह सचिन यादव ने दम तोड़ दिया।
मेरठ पुलिस अधीक्षक देहात केशव कुमार ने इस बारे में यह जानकारी दी