कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में बीते 24 घंटे में हुई मौतों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3900 से ज्यादा मौतें हुई हैं. अमेरिका में कोविड-19 की वजह से एक दिन में हुई मौतों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. यही नहीं, अमेरिका में कोरोना के मामलों की संख्या 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना के 2.34 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं । वहीं भारत में इस महामारी की चपेट में अभी तक 1.02 करोड़ लोग आ चुके हैं. जिसमें से 2.57 लाख केस एक्टिव हैं. इसके अलावा 98.60 लाख लोग इस महामारी से जंग जीत चुके हैं. भारत में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 1.48 लाख हो चुका है । भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल (30 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,20,49,274 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,27,244 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।।
सबसे ज्यादा केस वाले 5 देश
- अमेरिका- 2 करोड़ से ज्यादा
- भारत- 1.02 करोड़
- ब्राजील- 76 लाख
- रूस- 31 लाख
- फ्रांस- 26.5 लाख