अमरोहा में कंटेनर के पलटने से छह लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल ।।
देश-विदेश मेरठ आस-पास

अमरोहा में कंटेनर के पलटने से छह लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल ।।

136 Views

अमरोहा जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सोमवार सुबह तेज रफ्तार से जा रहा कंटेनर टायर पंचर होने से पलट गया। जिसके नीचे दबने से छह लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है। जबक‍ि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। इस दौरान 15 पशु भी कंटेनर के नीचे आने के कारण कुचल गए हैं। सड़क पर मंजर काफी भयावाह है। जिसे देखकर लोग सहम गए । बताया जा रहा है कि अमरोहा में नेशनल हाईवे पर सुबह 8.30 बजे गजरौला में मोहम्मदाबाद की पुलिया के पास पशुओं के लदे एक कंटेनर का टायर पंचर होने पर वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कंटेनर सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलावा कंटेनर में लदे 15 से अधिक पशुओं की भी मौत हो चुकी है। हादसा सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हुआ। जयपुर से पशु लेकर आ रहा एक कंटेनर डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन में जा रहा था। उसमें 25 पशु लदे हुए थे और 20 से अधिक लोग सवार थे। यह कंटेनर जैसे ही हाईवे पर बृजघाट चौकी से निकलने के बाद गांव मोहम्दाबाद के पास पहुंचा तो अगले टायर में पंचर हो गया। इसके बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। उसमें सवार लोग और पशु नीचे दब गए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *