अब भाजपा सांसद की पुत्रवधु ने घर के सामने पहुंचकर काटी हाथ की नस
130 Views
-पूर्व में बेटा खुद पर गोली चलवा कर मचा चुका है सनसनी
-फैमिली ड्रामे ने भाजपा सांसद व पार्टी पर लगाया बट्टा
-बेटे ने तीन लोगों को फंसाने के लिये चलवाई थी गोली
-पुत्रवधु ने सांसद घर के बाहर काटी हाथ की नस
-अंकिता का अस्पताल में इलाज जारी
लखनऊ। पति के उत्पीड़न से परेशान होकर अहमदाबाद की आयशा का आत्महत्या से पूर्व जारी वीडियो अभी लोग भुला भी नहीं पाये थे कि बीती रात लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर की पुत्रवधु अंकिता ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया। उसने हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह कोशिश भी उसे भाजपा सांसद के घर के बाहर की।वीडियो वायरल होने के कारण सतर्क पुलिस ने अनहोनी होने से पहले ही उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। आत्महत्या की कोशिश से पूर्व रोते हुए अंकिता ने जो वीडियो वायरल किया है वह बेहद मार्मिक है। लखनऊ के मोहनलाल गंज के भाजपा सांसद कौशल किशोर के परिवार में चल रहे इन अजीबोगरीब ड्रामे ने उनके साथ ही पार्टी की छवि को भी दांव पर लगा रखा है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले कौशल किशोर के बेटे आयुष ने बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना देकर सनसनी फैला दी थी। वहीं पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया था कि आयुष ने तीन लोगों को फंसाने के लिये अपने साले से खुद पर गोली चलवाई थी। इस घटनाक्रम के दौरान घरेलू विवाद भी खुलकर चर्चा में आ गया था। अब अंकिता ने एक बार फिर से इस मामले को हवा दे दी है।
दरअसल, पिछले साल ही सांसद के बेटे ने लव मैरिज की थी। आयुष ने शादी के बाद घर छोड़ दिया था और घटनास्थल से कुछ ही दूर किराए पर मकान लेकर रह रहा था। आयुष के प्रेम विवाह से उसके परिजन खुश नहीं थे। साथ ही लड़की के घरवाले भी नाराज़ हुए थे। आयुष की मां जया देवी कौशल भी मलिहाबाद से भाजपा की विधायक हैं।