सीएम योगी का फोन घनघनाया तो भागीरथी इंटर कालेज में हो गयी ज्वाइनिंग
- भागीरथी आर्य कन्या इंटर कालेज मेरठ का मामला
- तीन माह का वेतन बतौर रिश्वत मांगा जा रहा था ज्वाइनिंग की एवज में
- लगातार प्रवक्ता पद की ज्वाइनिंग के लिये काट रही थी चक्कर पे चक्कर
- संगीता सोलंकी ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी
- योगी आदित्यनाथ के सख्त रूख के बाद प्रशासन आया हरकत में
- मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने खुद कमान संभाल कर कराई ज्वाइनिंग
आदेश के बावजूद रिश्वत की मांग पूरी न होने पर भागीरथी आर्य कन्या इंटर कालेज मेरठ में प्रवक्ता पद पर ज्वाइन न कराने की गूंज लखनऊ तक जा पहुंची। योगी आदित्यनाथ सख्त हुए तो पुलिस व प्रशासन तुरंत ही हरकत में आ गये। खुद मंडलायुक्त ने बागडोर संभालते हुए जांच पड़ताल की। सामने यह आया कि ज्वाइन कराने की एवज में तीन माह के वेतन की धनराशि प्रवक्ता से मांगी जा रही थी। और न देने के कारण ही यह ज्वाइनिंग लटकायी जा रही थी। फिलहाल, कालेज प्रधानाचार्य व प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। वहीं बुलंदशहर निवासी संगीता सोलंकी भी ज्वाइनिंग पाते हुए चहक उठी और बोली थैक्यू सीएम।