सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना के 900 नए मामले आए, हम और अनलॉक करेंगे राजधानी ।।
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश

सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना के 900 नए मामले आए, हम और अनलॉक करेंगे राजधानी ।।

Spread the love
123 Views

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. हालांकि अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नए मामलों की संख्या घट रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 900 नए मामले आए हैं. जैसे-जैसे केस कम होंगे, हम और अनलॉक करेंगे, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में जैसे-जैसे मामलों की संख्या में कमी आएगी, हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत देंगे । बता दें कि सीएम केजरीवाल ने कल दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक करने का एलान कर दिया था. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर दिल्ली में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *