शाहरूख के मन्नत को लाईट से सजाया गया
120 Views
मुंबई। आर्यन खान को जमानत मिलने की खुशी में शाहरूख खान व गौरी खान ने अपने आवास की लाइट रोशन कर दी हैं। इस मौके पर लाइट से मन्नत को विशेष रूप से सजाया गया है। आर्यन को करीब तीन सप्ताह बाद जेल से जमानत रिहाई मिल रही है। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।