यूपी में हम फिर भगवा लहरायेंगे..गीत पर रूपा शर्मा ने महिलाओं संग किया कमल का प्रचार
मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा की धर्मपत्नी रूपा शर्मा ने अपनी महिलाओं की टीम संग चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। आज बेहद आकर्षक रंगबिरंगी ड्रेस में महिलाओं की इस टीम ने देवपुरी व ब्रहमपुरी इलाके में कमल दत्त शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। महिलाओं की यह टोली जिधर से भी निकली लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। लगातार मिल रहे जनसमर्थन व टीम द्वारा की गई हौंसला अफजाई का असर यह हुआ है कि घर संभालने वाली रूपा शर्मा बेहद फुर्ती आ गई है। बेहद तेज गति से वह घर घर जाकर महिलाओं से मिलकर कमल दत्त का समर्थन करने की अपील कर रही हैं।



