मोहाली में अकाली नेता विक्की की गोलियां बरसा कर हत्या
मोहाली में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग
रिवाल्वर था लेकिन निकालने का मौका नहीं दिया
करीब आधा किलोमीटर दौड़ाकर मार दिया
मोहाली। मोहाली में शनिवार सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-71 मटौर में युवा अकाली नेता विक्की मिड्डू खेड़ा की गोलियां बरसाते हुए दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। विक्की पर करीब सोलह फायर किये गये थे। करीब सात गोलियां उन्हें लगी हैं। विक्की अकाली नेता अजय मिड्डू खेड़ा का भाई था। विक्की मिड्डू खेड़ा की पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति के दौरान अच्छी पकड़ थी। मिड्डू खेड़ा ने शिरोमणि अकाली दल की युवा पार्टी सोई से चुनाव लड़ा था।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे विक्की मटौर में एक प्रॉपर्टी डीलर के पास आया था। विक्की के पास अपना रिवाल्वर था, लेकिन रिवाल्वर उसकी फार्च्यूनर में रह गया था। मिड्डू खेड़ा ने बचने की बहुत कोशिश की। वह मौके से भागा भी लेकिन चार हमलावरों ने करीब आधा किलोमीटर दौड़ा कर उसको गोलियों से भून दिया। हमलावर आइ 20 कार में आए थे।