बता दे की मेरठ जिले के सदर थाना क्षेत्र में बीती 25 जनवरी को नाले में बरामद हुई लाश को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस से हत्या का खुलासा करने की मांग की है । बता दें कि परिजनो ने पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी थी,उनका आरोप है कि बीती 21 जनवरी को उसका किडनैप हुआ और उसके बाद 25 को सदर बाजार थाना इलाके से शव बरामद हुआ। परिजनों ने मृतक को मारपीट करके टैंपू से कुचलते हुए नाले में फेंकने का आरोप लगाया गया है। साथ ही कहा पुलिस इसे आत्महत्या का केस बताकर मामले को दबाना चाहती है ।
बता दें कि मृतक अनुज गुप्ता ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रहने वाले यूनिवर्सिटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थे। बीती 25 जनवरी को अनुज की लाश सदर थाना क्षेत्र के आबू नाले में बरामद हुई थी। परिजन ने बताया था कि अनुज 22 तारीख को बैंक गए थे। इसके बाद से वापस नहीं लौटे थे। पुलिस इस पूरी घटना को हादसा मानकर जांच में जुटी थी , उधर, इस मामले में मृतक के परिजन लगातार अपने बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में हाथ खड़े किए तो परिवार के लोग खुद ही जांच-पड़ताल में जुट गए,खोजबीन करते अनुज के परिवार के लोग घटनास्थल के निकट एक कोठी पर पहुंचे। जहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे। परिवार के लोगों ने कोठी में रहने वाले लोगों की मनौव्वल करके वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई। इसमें 22 जनवरी की रात को एक ऑटो से ‘कुछ’ निकाल कर सड़क पर डाला जाता है ।।
130 Views