124 Views
देश में लगातार व्यापारियों को बदमाश निशाना बना रहे हैं और वारदात पर वारदात अंजाम दे रहे हैं लेकिन मेरठ पुलिस शायद इन वारदातों से सबक नहीं ले रही. इसीलिए वो पिछले पंद्रह दिनों से बिल्डर से रंगदारी की मांग कर रहे बदमाश को गंभीरता से नहीं ले रही. जिसकी वजह से बिल्डर का परिवार बदमाश की दहशत से घर में कैद होने के लिए मजबूर है.