मेरठ में नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने किया एलएलआरएम कालेज का निरीक्षण ।
मेरठ

मेरठ में नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने किया एलएलआरएम कालेज का निरीक्षण ।

Spread the love
255 Views

मेरठ जनपद के नोड़ल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद ने बुधवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज (एलएलआरएम) का निरीक्षण कर वहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में बैठक कर निर्देशित किया कि सभी टीमवर्क के साथ कार्य करें व मृत्यु दर में कमी लायें। उन्होंने कहा कि कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वजनों को उपचाराधीनों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कलेक्ट्रेट के एनआईसी में बनाये गये एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कट्रोल सेन्टर का भी निरीक्षण किया ।कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन द्वारा जनपद के नोडल अधिकारी बनाये गये आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद ने कहा कि सभी मरीजों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराया जाए। कोविड वार्ड व सभी वार्डों की साफ-सफाई नियमित रूप से करायी जाये। उन्होंने मेडिकल कालेज में सीसीटीवी से की जा रही मॉनीटरिंग को भी देखा ।।

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *