मेरठ के टीपी नगर थाने में पुलिस ने कराया कन्या भोज, और 12 वी की छात्रा को एक दिन के लिए बनाया पुलिसकर्मी ।
मेरठ जिले के थाना सदर बाजार में रामनवमी पर कन्याओं को भोजन कराया गया । पुलिसकर्मियों ने कन्या भोज के बाद उन्हें गिफ्ट दिए और शारदीय महाष्टमी व महानवमी पर्व पर सदर थाने में एएसपी कैंट व थाना सदर बाजार द्वारा कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया और कन्या भोज के बाद उन को उपहार में पैसे भी दिए गये । वही आज मेरठ के थाना टीपी नगर में 12वीं की छात्रा को एक दिन के लिए पुलिसकर्मी बनाया गया और उस ने थाने में बैठ कर लोगो की समस्याएं भी सुनी , मेरठ के थाना टीपी नगर में आज समाधान दिवस था इसी बीच थाने में बिछी कुर्सियों को देखकर कुछ छात्राएं थाना परिसर में आ गई इसी बीच थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता थाने में थे उन्होंने छात्राओं से थाने में आने का मकसद पूछा तो उसमें से एक छात्रा सुंदरी ने बताया कि वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती है और थानाध्यक्ष ने उसकी इच्छा के अनुसार उसे 1 दिन के लिए पुलिसकर्मी बनाकर लोगों की समस्याएं सुनने को कहा । थानाध्यक्ष टीवी नगर की पहल से छात्रा बहुत खुश है और उसका कहना है कि आज उसकी मन की इच्छा पूरी हो गई ।।