- यूपी की 58 सीटों पर आज हुआ पहले चरण का मतदान
- मौसम की बेरूखी से देर से शुरू हो पाया मतदान
- सूरज ने अंगड़ाई ली तो एक बजे हुआ मेरठ में 34 फीसदी
- शाम पांच बजे तक मेरठ में 55.70 फीसदी मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये आज ग्यारह जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ। कुछ मौसम की बेरूखी रही और कुछ मतदाताओं की उदासीन रवैया , मतदान प्रतिशत बेहद सुस्त गति से चला। मेरठ की सभी सातों सीटे भी मतदाताओं के कम प्रतिशत से अछूती नहीं रहीं। यहां भी शुरू में मतदान बेहद की धीमी गति से शुरू हुआ। कुछ जगह मशीने खराब होने की शिकायत भी आई और बुजुर्ग लोगों को परेशानी भी। दोपहर सूरज ने थोड़ी अंगड़ाई ली तो एक बजे इन सातों सीटों पर मतदान का प्रतिशत 34 फीसदी पहुंच गया। इसके बाद अपराह्न 3 बजे 48.21 और शाम पांच बजे 55.70 फीसदी लोगों ने ही लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के. बालाजी ने बताया कि जनपद की सभी सातो विधान सभाओं में मिलाकर कुल 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा 43-सिवालखास में 69 प्रतिशत, 44-सरधना में 63.90 प्रतिशत, 45-हस्तिनापुर में 65 प्रतिशत, 46-किठौर में 70.13 प्रतिशत, 47-मेरठ कैन्ट में 61.08 प्रतिशत, 48-मेरठ शहर में 65.73 प्रतिशत तथा 49-मेरठ दक्षिण में 62.90 प्रतिशत मतदान हुआ।