- आधे घंटे तक बदमाश बेखौफ वहां लूटपाट करते रहे
- सभी को बाथरूम में बंधक बना की गई थी लूटपाट
- बदमाश पच्चीस तोले सोने के जेवर, एक किलो चांदी व 80 हजार ले गये थे
- पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर है वीरेंद्र पाल सिंह का घर
- 48 घंटे में पुलिस ने किया डकैती का खुलासा, छह गिरफ्तार
- गजरौला का रिजवान अभी पुलिस पकड़ से बाहर
भारत टूरिस्ट बस सर्विस वीरेंद्र पाल सिंह के मेरठ के साकेत स्थित आवास पर डकैती डालने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस डकैती में कुल सात अपराधी शामिल हुए थे। इनमें पांच बदमाश गंगानगर इलाके हैं। गिरफ्तार बदमाशों में जितेंद्र यादव एफ 94, नीशू मकान संख्या एफ 117,गौरव शर्मा 193 आई ब्लाक गंगानगर, आदित्य पुत्र नरेंद्र निवासी 660 एफ ब्लाक गंगानगर मेरठ के अलावा आसिफ उर्फ शाबिर निवासी आजादनगर गजरौला शामिल हैं। जबकि रिजवान गजरौला अभी फरार बताया जा रहा है। 12 जून की सुबह बदमाशों ने मेरठ साकेत में पुलिस चौकी से कुछ ही दूर स्थित वीरेंद्र पाल सिंह के घर को निशाना बनाया था। बदमाश करीब 25 तोले के सोने के जेवर, चांदी व अस्सी हजार रुपये लूट कर ले गये थे। घर में अकेले बुजुर्गों की सूचना पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था ।