113 Views
-
शुक्रवार को कर्मचारी बंद कर के गये थे कार्यालय
-
शनिवार सुबह अचानक धुआं उठते देखा गया
-
भीतर शार्ट सर्किट से आग लगी पायी गयी
-
चारों तरफ फैला हुआ था धुआं ही धुआं
-
समय रहते पाया गया आग पर काबू
मेरठ कलेक्ट्रेट के बचत भवन में शनिवार सुबह आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। चारों तरफ फैले धुएं के बीच किसी तरह कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, सूचना पाकर फायर बिग्रेड भी पहुंच गयी थी। बचत भवन में शासन, प्रशासन से जुड़ी तमाम बैठकें होती है। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आकलन किया जा रहा है ।।