मेरठ से सटे जानीखुर्द क्षेत्र के गांव कलंजरी निवासी जयवीर की मौत रविवार को मुरादनगर में अंत्येष्टि स्थल की छत गिरने से मौके पर ही हो गई। जयवीर अपने एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मुरादनगर गया था। उसकी मौत की सूचना पर परिवार में मातम छा गया।
गांव कलंजरी निवासी 57 साल के मेरठ में एक प्राइवेट कॉलेज में चौकीदारी करता था। रविवार सुबह मुरादनगर में रहने वाले जयवीर के रिश्तेदार जयराम की मौत हो गई थी। उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए जयवीर मुरादनगर गया था। शमशान घाट में अंत्येष्टि के बाद लोग गेट से सटी गैलरी में मौन धारण के लिए जमा थे। अचानक गैलरी की छत गिर पड़ी, जिसके नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए । हादसे में जयवीर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना गांव कलंजरी में उसके घर पहुंची तो परिवार को विश्वास नहीं हुआ। परिजनों ने मुरादनगर कॉल कर जानकारी ली। घटना सही पाए जाने पर परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण व रिश्तेदार मृतक के परिवार को शोक संवेदना देने पहुंच गए । जयवीर की मौत की सूचना से उसकी पत्नी मीनू की हालत बिगड़ गई। अन्य महिलाओं ने उसे संभाला। जयवीर के चार पुत्र राहुल, पंकज, चिराग और लड्डू का भी रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण एवं शुभचिंतक उन्हें ढांढस बंधाने में लगे रहे। देर रात तक शव गाजियाबाद से पोस्टमार्टम के बाद गांव कलंजरी नहीं पहुंचा था ।।
89 Views