मुज़फ्फरनगर में एक रेस्टोरेंट में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मना रहे छह युवकों की परिजनों ने की जमकर धुनाई ।।
देश-विदेश मुजफ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर में एक रेस्टोरेंट में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मना रहे छह युवकों की परिजनों ने की जमकर धुनाई ।।

Spread the love
189 Views

आपको बता दे की कोतवाली के नज़दीक स्थित एक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट पर बैठकर तीन युवतियां और कुछ युवक अपनी एक सहपाठी युवती की बर्थडे पार्टी मना रहे थे। बताया गया  कि इस दौरान एक युवती के परिजनों ने अचानक रेस्टोरेंट पर धावा बोलकर युवकों की धुनाई शुरू कर दी। युवकों और युवती के परिजनों में फिल्मी स्टाइल में घमासान होती देख सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ लग गयी , सूचना पर आनन-फानन पहुंची कोतवाली पुलिस मामला संभालकर युवतियों और युवकों को थाने ले आयी। बाद में पुलिस ने युवतियों को इनके परिजनों को सौंपने के अलावा छह युवकों का शान्ति भंग में चालान करने के साथ ही पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के मालिक को जमकर हडकाया और रेस्टोरेंट पर ताला लटकवा दिया। बताया गया कि शान्ति भंग की धारा में चालान हुए युवकों में से चार युवक गांव शाहपुर व दो गांव अतरपुरा के निवासी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *