मलाला संग जीवन बिताने के लिये बेहद उत्साहित हूं- असर मलिक
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनसे निकाह करने वाले असर मलिक ने आज बड़ा बयान दिया है। मलाला संग केक काटते हुए एक तस्वीर साझा कर उन्होंने कहा कि मुझे मलाला के रूप में सबसे सहायक दोस्त, एक सुंदर और दयालु साथी मिला हैं। मैं अपना बचा हुआ जीवन मलाला के साथ बिताने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हमारे निकाह को लेकर जिन्होंने भी शुभकामनाएं भेजी मैं सभी को धन्यवाद कहता हूं ।
इससे पहले मलाला यूसुफजई ने असर मलिक संग शादी के बंधन की जानकारी स्वयं ही ट्वीटर पर शेयर की थी। उन्होंने यह साझा किया कि उन्होंने बर्मिंघम स्थित घर में शादी की ,इस दौरान एक छोटे से समारोह का आयोजन किया गया था। ”आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है. जीवन भर का साथ निभाने के लिए असर और मैं शादी के बंधन में बंध गई.”।