खास खबर दिल्ली-एनसीआर

बाइक पर स्टंट महंगा पड़ा अधेड़ को, साढ़े 26 हजार का जुर्माना

132 Views
  • गाजियाबाद के अधेड़ ने बाइक पर दिखाये करते
  • बकभी खड़े होकर तो कभी एक तरफ बैठकर चलाई बाइक
  • अपने साथ ही दूसरे राहगीरों की जान भी डाली खतरे में
  • सोशल मीडिया पर वीडियो डाली तो पुलिस आई हरकत में
  • एक घंटे के भीतर ही वाहन स्वामी का कर दिया 26.500 का  चालान

गाजियाबाद के एक शख्स को बाइक से सड़क पर स्टंट करना भारी पड़ गया। यह अधेड़ बाइक पर कुछ इस तरह स्टंट कर रहा था जैसे युवा किसी सर्कस में करते हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो गाजियाबाद पुलिस हरकत में आ गई। ढूंढ कर पुलिस ने वाहन स्वामी अभिनव कुमार पुत्र पवन कुमार का साढ़े 26 हजार रुपये का चालान ठोक दिया है। इतनी बड़ी धनराशि का चालान कटने के बाद संभावना जताई जा रही है कि अब यह अधेड़ युवाओं वाली हरकत नहीं करेंगे। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि वीडियो डालने के एक घंटे के भीतर ही इस अधेड़ का चालान भी हो गया और वह सोशल मीडिया पर लोड भी कर दिया गया। यह वीडियो निशांत शर्मा ने ट्विटर पर अपलोड किया था। जवाब गाजियाबाद पुलिस ने दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *