फाईजर हेल्थ एक्सपर्ट्स का दावा, कहा- ‘5 से 11 साल के बच्चों की वैक्सीन जल्द आएगी’ ।।
देश-विदेश

फाईजर हेल्थ एक्सपर्ट्स का दावा, कहा- ‘5 से 11 साल के बच्चों की वैक्सीन जल्द आएगी’ ।।

Spread the love
127 Views
  • 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन
  • अमेरिका के कई राज्यों में स्कूलों को खोला गया
  • वहां बच्चों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है

अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के कारण लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसे में फाइजर हेल्थ एक्सपर्ट्स ने यह दावा कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के टीके को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी.  CNBC से बात करते हुए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व कमिश्नर स्काट गोटालिब ने यह उम्मीद जताई कि अमेरिका का स्वास्थ्य विभाग जल्द ही 5 से 11 साल तक के बच्चों के वैक्सीन को मंजूरी दे देगा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फाइजर इसकी तैयारी कर रहा है और जल्द ही इस टीके को भी मंजूरी मिल जाएगी. बता दें कि गोटालिब फाईजर के बोर्ड मेंबर में से एक है. आपको बता दें कि अभी 12 साल तक के बच्चों के लिए आपातकाल इस्तेमाल के लिए वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल चुकी है. दुनिया की तीन बड़ी वैक्सीन कंपनी फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन बच्चों को लगने वाले टीकों को तैयार करने में लगी हुई है । वहीं अमेरिका के कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है लेकिन, वहां बच्चों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में बच्चों में तेजी से संक्रमण फैला है जिससे कारण कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. अमेरिका के U.S.A  Centers for Disease Control and Prevention के मुताबिक देश के नॉर्थ भाग में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि पिछले साल साउथ के स्टेटस में संक्रमण का दर ज्यादा था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *