प्रभु श्रीराम की बारात में झूम उठे शहरवासी,जगह जगह भव्य स्वागत
मेरठ

प्रभु श्रीराम की बारात में झूम उठे शहरवासी,जगह जगह भव्य स्वागत

134 Views

श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रभु श्री रामचन्द्र जी की बारात निकाली गई। मुख्य उद्घाटनकर्ता सचिन अग्रवाल, मुख्य पूजन कर्ता अश्वनी गुप्ता जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती मेरठ, मुख्य तिलक कर्ता पी एन सिंघल रहे । बारात के संयोजक सिद्धार्थ गुप्ता, हर्षित गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, गगन शर्मा, मनोज अग्रवाल, दीपक जिंदल, आदित्य, सनी गुप्ता रहे ।

दर्शन लाभ करने वालो में राज्यसभा सांसद माननीय डॉ लक्ष्मी कांत वाजपेयी, विधायक अमित अग्रवाल, कमल दत्त शर्मा, जय करण गुप्ता आदि रहे।

बारात में सबसे आगे जीप पर झंडा, बैनर तत्पश्चात ताशा, गणेश जी का रथ व कृष्णा बैंड रहा बैंड के पीछे शेर पर शेरों वाली माता, दो ठेलो पर गंगा अवतरण बोलता हुआ, तिरुपति बालाजी फिर राजा बैंड की धुन में भक्तजन प्रभु की भक्ति में लीन हो नाचते रहे। काली माता, शंकर पार्वती जी का बर्फ पर नृत्य सभी का मन मोह रहा था । संजय सोनी का नया सीन, नौका विहार, परशुराम जी, के पीछे चलता हुआ भारत चमन बैंड , ब्रह्मा विष्णु महेश , जलरास, तुलसीदास चंदन बोलता हुआ कमल पर लक्ष्मी जी, शंकर पार्वती अमर कथा, मां वैष्णो देवी का सीन बोलता हुआ सभी को अपनी भक्ति में लीन कर रहा था, सरस्वती जी ,पीछे चलता मुजफ्फरनगर से आया सुरेश बैंड, छीर सागर, नपीरी राजकमल, राधा कृष्ण , त्रिदेव विवाह, बग्गी पर कृष्ण अर्जुन, रवि बैंड , नपीरी रूपा, दशरथ जी का रथ, जगदीश बैंड आगरा, नपीरी राय, और अंतिम में चलता प्रभु श्री राम जी का मुख्य डोला सबके मन को भा रहा था।
यात्रा में रघुनंदन के भजनों पर बाराती नाचते रहे। प्रत्येक चौक पर बारात का भव्य स्वागत हुआ। घरों से लोगों ने छज्जे पर खड़े होकर बारात पर फूल बरसाए। झांकियों की रोशनी से पुराना शहर जगमगा उठा। घोड़ों पर सवार श्री राम, लक्ष्मण, भारत और शत्रुघ्न का यात्रा में जगह-जगह स्वागत हुआ व पुष्प वर्षा की गई।
बारात श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर, सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चोपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीश महल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निजस्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न हुई। कल दिनांक 17 अक्टूबर 2023 से जीम खाना मैदान में श्री राम जानकी विवाह का मंचन होगा।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर , कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, सुशील गर्ग,अनिल वर्मा, अर्पित भारद्वाज, विपिन जी बिजली वाले, राकेश गर्ग, शिवनीत वर्मा, संतोष सैनी, मोनिका जैन अम्बुज गुप्ता, आलोक गुप्ता, विपुल सिंघल, अपार मेहरा, प्रदीप अग्रवाल, मनोज जिंदल, दीपक गोयल ,संदीप गोयल रेवड़ी, अजीत शर्मा, सचिन गोयल, राकेश शर्मा, संदीप पाराशर, दीपक शर्मा, अनिल गोल्डी, अजय अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, पंकज गोयल पार्षद सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

meerut #uppolice, upnews #breakingnews #cmyogi #akhileshyadav #upgoverment #bjp #bsp #samajwadiparty #newsupdate, firstbyte.tv, #firstbyte, #firstbitetv, #firstbytetv. hindinews, #meerutnews, #tranding news. If you’re in Meerut or the surrounding area and want to stay up to date on the latest news, then be sure to subscribe to our channel! We’ll be covering everything from crime to sport in our videos, so you won’t miss a single thing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *