मेरठ का लिसाड़ी गेट इलाका गैर कानूनी गतिविधियों के संचालन का अड्डा बन चुका है। जानवरों की अवैध रूप से कटाई के बाद अब ताजा मामला पेट्रोलियम पदार्थों के अवैध भंडारण का सामने आया है। दो साल से यह काला धंधा बेखौफ चल रहा है। पुलिस को भी इसकी जानकारी थी और सोसायटी को भी लेकिन इस अवैध भंडारण पर रोक नहीं लग पायी। नतीजा आज भीषण आग के रूप में सामने आया है। इस गोदाम में आज सुबह आग लग गयी। ज्वलनशील कैमिकल होने के कारण कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से गोदाम मालिक कलवा व एक मजदूर बुरी तरह से झुलस गये हैं। पुलिस के डर से दोनों ही झुलसे लोग किसी अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
131 Views
-दो साल से हो रहा है तेल का अवैध भंडारण
-क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को भी बताया था
-कमेटी के लोगों ने भी शिकायत की, लेकिन चलता रहा काला धंधा
-लिसाड़ी गेट इलाका बना अवैध गतिविधियों का अड्डा