पुलिस चौकी में कपड़ा व्यापारी की मौत, महिलाओं ने लगाये चौकी बिकने के गंभीर आरोप
खास खबर

पुलिस चौकी में कपड़ा व्यापारी की मौत, महिलाओं ने लगाये चौकी बिकने के गंभीर आरोप

Spread the love
234 Views

मेरठ कोतवाली की सोहराब गेट पुलिस चौकी में पूर्व में हुई मारपीट के मामले में सुनवाई के लिये पहुंचे कपड़ा व्यापारी आबिद की मौत हो गयी। परिजनों ने सीधा आरोप लगाया है कि पुलिस की  मौजूदगी में आबिद से मारपीट की गई जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। मौजूद महिलाओं ने चीखते हुए आरोप लगाया कि सोहराब गेट चौकी पुलिस हमलावरों से मिल चुकी है, उसने मोटी रिश्वत खाई है। वहीं नवनियुक्त कोतवाली क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार का कहना है कि आबिद की बाईपास सर्जरी हुई है, चौकी में कहासुनी के दौरान वह गिर गये जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पायेगा। तहरीर के आधार पर फिलहाल कार्रवाई की जा रही है। 

सोहराब गेट चौकी पर यह घटना शुक्रवार की देर रात हुई। आबिद के भतीजे अजीम के साथ 26 दिसम्बर की रात आदिल,नबील आदि ने उस वक्त मारपीट की थी जब वह मुजफ्फरनगर से पैंठ खत्म कर आ रहा था। इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बीती रात आबिद आदि को इसी मामले में आधार कार्ड आदि देने के लिये बुलाया गया था। तभी वहां दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। आऱोप है कि पुलिस की मौजदूगी में वहां आबिद व अन्य के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस दौरान उनसे मारपीट की गई जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पहले देखिये 26 दिसम्बर को आजीम के साथ हुई मारपीट की वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *