पांच दिन से लापता व्यक्ति का शव घर से ही बरामद
मेरठ

पांच दिन से लापता व्यक्ति का शव घर से ही बरामद

Spread the love
138 Views
  • लगातार फोन चला आ रहा था बंद
  • अनिष्ट की आशंका के चलते आगरा से आकर बहन ने देखा
  • दरवाजे खुले और भीतर पंलग पर पड़ा पाया भाई का शव
  • पत्नी से विवाद चला आ रहा है, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ के एल ब्लॉक शास्त्री नगर में पिछले कई दिन से लापता एक व्यक्ति का शव उसके घर से ही आज बरामद हो गया। पिछले पांच दिन से उसका मोबाइल बंद था। कुशलता जानने के लिये आगरा से बहन मेरठ पहुंची तो दरवाजे खुले मिले, भीतर का दृश्य बेहद डरावना व हृदयविदारक था। बुरी तरह से फूला हुआ शव पंलग पर पड़ा हुआ था और बदबू उठ रही थी। मौत के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है।रहस्यमय हालात में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम निर्देश गौतम है और वह स्त्रीनगर के एल ब्लाक 767 में रहता था। वह स्क्रैप कबाड़ी का काम करने करता था। मोबाइल लगातार बंद होने पर अनिष्ट की आशंका लेकर आगरा से मेरठ पहुंची निर्देश गौतम की बहन अंजली गौतम ने बताया कि निर्देश का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है, वह भी आगरा रहती है।

#meerutlatestnews #lblockshastrinagar #nirdeshgautam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *