परीक्षा देने गये एमपीएस के 15 छात्रों के मोबाइल चोरी, हंगामा
मेरठ

परीक्षा देने गये एमपीएस के 15 छात्रों के मोबाइल चोरी, हंगामा

Spread the love
116 Views

एपीएस सदर के छात्रों के स्कूटी के लाॅक तोड़कर पंद्रह से ज्यादा छात्र छात्राओं के मोबाइल चोरी कर लिये गये। इन छात्रों ने स्कूल देरी से पहुंचने के कारण अपनी स्कूटी स्कूल के बाहर पार्क में खड़ी कर दी थी। वापस लौटे तो सभी के ताले टूटे हुए पाये गये। इस पर छात्रों ने सदर थाने पहुंकर हंगामा किया।

दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड स्थित एमपीएस स्कूल के छात्रों की सोमवार को फाइन आर्ट्स की परीक्षा थी। उनका सेंटर सेंट जॉन्स स्कूल में था। स्कूल देरी से पहुंचने की वजह से छात्र-छात्राओं ने अपने वाहन स्कूल के बाहर पार्क कर दिए। परीक्षा देने के बाद छात्र वापस लौटे तो मोबाइल गायब देखकर उनके होश उड़ गए। छात्रों ने पार्किंग वाले से जानकारी की कोशिश की, लेकिन उसने भी इंकार कर दिया। गुस्साए छात्र सदर बाजार थाने पहुंच गए और उन्होंने हंगामा कर दिया।

एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि करीब 15 बच्चों के मोबाइल चोरी हुए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास की फोटो चेक की गई। लेकिन आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी है। सर्विलांस टीम काम कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *