मेरठ। गंगानगर थानान्तर्गत ललसाना गांव में राज मिस्त्री रिंकू उर्फ अरुण हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस हत्या को अंजाम रिंकू के पुत्र, पत्नी व उसके प्रेमी ने दिया था। दरअसल, पत्नी के अवैध संबंधो का खुलासा रिंकू के सामने हो चुका था, जिसे लेकर अक्सर ही घर में झगड़ा होता था। इसके अलावा शराब की लत के चलते भी परिजन रिंकू से परेशान रहते थे। परिजनों का यह भी कहना है कि रिंकू घर पर पैसे भी नहीं देता था।
घटना का खुलासा करते हुए सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने यह जानकारी दी। मीडिया को पूनम सिरोही ने बताया कि रिंकू के मोबाइल की काल डिटेल निकालने पर पता चला कि घटना वाली रात उसके मोबाइल से देर रात चार बार काल की गई है। इस पर रिंकू के पुत्र जतिन व पत्नी रेखा से पूछताछ की गई तो वह ज्यादा समय तक पुलिस को गुमराह नहीं कर पाये। उनका कहना है कि रिंकू शराब पीने का आदी था। घर खर्चे के पैसे भी नही देता था। उसी बीच लगभग डेढ वर्ष पूर्व रेखा के सम्बंध नरेन्द्र पुत्र भगवत सिंह निवासी ललसाना से हो गये।।दरअसल, रिंकू पहले नरेंद्र के साथ राज मिस्त्री का काम करता था। संबंधों को लेकर घर में झगड़ा हुआ। फिर योजनाबद्ध तरीके से रिंकू की तीनों ने हत्या कर दी।